नमस्कार दोस्तों हम सभी को रोचक और रहस्यमयी बातें पढ़ने और इनके पीछे का राज जानने मे अच्छा लगता है। ऐसी ही एक बात मे आपसे शेयर करने जा रहा हु। जिससे आप सोच मे पड जायेंगे। जिसका नाम है Barmuda Triangle ये एक ऐसा रहस्य है जिससे अबतक कोई समझा नहीं सका इसके बार मे बोहोत साडी बातें और कहानिया सुनाई जाती है। तो चलिए जानते कुछ और रहस्य मई बातें इस Triangle के बारेमें। Barmuda Triangle के बारेमे : बरमूडा ट्रायंगल एक विचित्र त्रिकोण है जो की अटलांटिक महासागर मे स्थित है। और इसकी famous होने वजह ये है की यहाँ पे बोहोत सारे जहाज ,आकाश से जाने वाला हवाई जहाज बिना किसी जानकारी के गायब हो जाते है और ऐसे गायब होते है की नमो उनका कोई नामो निशान नही छोड़ते। कभी कबर ऐसा देखने मिला है की जहाज तो मिले लेकिन जहाज पर के सारे लोग गायब हो गए। पिछले कुछ सालो से यह घटनाये हो रही है और हमारे पास अच्छी टेक्नोलॉजी होने के बावजूद भी हम इसके बारे मे कुछ बता नहीं पा रहे है। अबतक १००० से ज्यादा जहाज गायब हो चुके है। जिनमे से कुछ बोहोत बड़े जहाज भी है जिनका पता आज तक नहीं लग पाया है। दुनियाभर के संशोधक इ...
पुराने समय मै वैचारिक लोग किसी बात की सत्यता तर्क से निकलना और उसके बाद उसे प्रयोग के द्वारा सिद्ध करना ऐसी बातें नहीं करते थे और इसी कारण से उस समय मै वैज्ञानिक नहीं थे कोपरनिकस और ऐसे बोहोत कम लोग थे जो वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखते थे और गैलिलिओ का जन्मा होने से पहले सब लोग एरिस्टाटल की वैचारिक बातें मानते थे एरिस्टाटल का कहना था की सूरज पृथ्वी का चक्कर लगता है और इसको ही सब लोग मानते थे इसके आगे जाने की उस समय कोई हिम्मत नहीं करता था गैलिलिओ की पेंटिंग लेकिन इसके बाद गैलिलिओ ने इसके खिलाफ बोलने की हिम्मत दिखाई उनोने kepler को लिखें पत्र मै साफ लिखा है की उनको एरिस्टाटल की बातें बेबुनियाद लगती है और koparnikas का कहना सच लेकिन अगर बोलने की कोशिश की तो लोग हसेंगे इसलिए मै चुप रहा गैलिलिओ ने motion और astronomy के विषय बोहोत संशोधन किया और अपने जीवन के 20 साल कोपर्निकस और tolemy के विचारों मै बिताये गैलिलिओ को तारों का kolambas ऐसा भी कहा जाता है गैलिलिओ का जमना 15 फेब्रुअरी 1564 को हुआ और लगभग उसी साल शेक्सपियर का भी जन्मा हुआ था गैलिलिओ को 6 भाई थे और गैल...
निकोला टेस्ला की आत्मकहानी (Biography of nikola Tesla ) सोचिये कि आज बिजली नही होती तो कैसा होता | वर्तमान युग में बिजली के बिना जीवन असम्भव सा लगता है क्योंकि दैनिक जीवन में हम सारे कार्य बिजली के प्रयोग से ही करते है | लेकिन आज से लगभग 100 and fifty साल पहले बिजली का कोई नामोनिशान नही था और लालटेन एवं मशालो के जरिये ही जीवन निकालना पड़ता था | तब एक वैज्ञानिक ने ऐसा कमाल कर दिखाया जिसके लिए आज भी इन्सान उनका ऋणी है | निकोला टेस्ला ने बिजली की खोज कर वैज्ञानिक युग में एक क्रान्ति ला दी थी | आइये आज उसी महान वैज्ञानिक creator निकोला टेस्ला की जीवनी से आपको रुबुरु करवाते है | Nikola Tesla निकोला टेस्ला एक साइबेरियाई-अमेरिकी अविष्कारक , भौतिक विज्ञानी ,मैकेनिकल इंजिनियर ,इलेक्ट्रिकल इंजिनियर और भविष्यवादी थे | निकोला टेस्ला का जन्म 10 जुलाई 1856 को वर्तमान स्माइलजान ,क्रोअशिया में हुआ था | बिजली के अविष्कार करने की प्रेरणा निकोला को उनकी माँ डिजुका मेंडिस से मिली ,जिन्होंने अपने खाली समय में घर में कई छोटे मोटे उपकरण बना लिए थे | creator निकोला के पिता मिलुटिन टेस्ला ...
Comments
Post a Comment