निकोला टेस्ला की आत्मकहानी (Biography of nikola Tesla )

https://wowfactshindi.blogspot.com/2019/06/biography-of-nikola-tesla.html
निकोला टेस्ला की आत्मकहानी (Biography of nikola Tesla )



 सोचिये कि आज बिजली नही होती तो कैसा होता | वर्तमान युग में बिजली के बिना जीवन असम्भव सा लगता है क्योंकि दैनिक जीवन में हम सारे कार्य बिजली के प्रयोग से ही करते है | लेकिन आज से लगभग 100 and fifty साल पहले बिजली का कोई नामोनिशान नही था और लालटेन एवं मशालो के जरिये ही जीवन निकालना पड़ता था | तब एक वैज्ञानिक ने ऐसा कमाल कर दिखाया जिसके लिए आज भी इन्सान उनका ऋणी है | निकोला टेस्ला ने बिजली की खोज कर वैज्ञानिक युग में एक क्रान्ति ला दी थी | आइये आज उसी महान वैज्ञानिक creator निकोला टेस्ला की जीवनी से आपको रुबुरु करवाते है | 

Nikola Tesla निकोला टेस्ला एक साइबेरियाई-अमेरिकी अविष्कारक , भौतिक विज्ञानी ,मैकेनिकल इंजिनियर ,इलेक्ट्रिकल इंजिनियर और भविष्यवादी थे | निकोला टेस्ला का जन्म 10 जुलाई 1856 को वर्तमान स्माइलजान ,क्रोअशिया में हुआ था | बिजली के अविष्कार करने की प्रेरणा निकोला को उनकी माँ डिजुका मेंडिस से मिली ,जिन्होंने अपने खाली समय में घर में कई छोटे मोटे उपकरण बना लिए थे | creator निकोला के पिता मिलुटिन टेस्ला एक पादरी थे | 

Nikola Tesla निकोला की शिक्षा रियलस्कूल कार्ल्सटड पोलिटिकल इंस्टिट्यूट ग्राज , ऑस्ट्रिया तथा प्राग यूनिवर्सिटी में हुयी , इसके बाद से वे संयुक्त राज्य अमेरिका जाने की तैयारी करने लगे | सन 1884 में निकोला अमेरिका आ गये और प्रसिद्ध अविष्कारक और व्यवसायी थॉमस एडिसन के साथ काम करने लगे | लेकिन यह साथ थोड़े समय तक चला और एकदम विपरीत श्खस्यितो के चलते दोनों के रास्ते अलग हो गये | एडिसन जंहा बाजार और वित्तीय सफलता पर ध्यान केन्द्रित करते थे ,वही creator निकोला टेस्ला पैसे से अधिक अविष्कार पर ध्यान देते थे | 

Nikola Tesla निकोला ने इस दौरान कुछ असाधारण एतेहासिक अविष्कार किये , जिनमे "टेस्ला कोइल" 1891 और जनरेटर ,ट्रांसफार्मर एवं मोटरों के लिए अल्टरनेटिव करंट इलेक्ट्रिकल सिस्टम शामिल है जिनका आज भी धडल्ले से प्रयोग होता है | केवल AC इलेक्ट्रिकल सिस्टम के ही टेस्ला के पास forty बुनियादी पेटेंट थे , जिसे उन्होंने बाद में अमेरिकी इंजिनियर और व्यवसायी जोर्ज वेस्टिंग हाउस को बेच दिया , जो देश को टेस्ला का AC सिस्टम सप्लाई करना चाहते थे | 

लेकिन इसी दौरान creator टेस्ला और एडिसन के बीच विवाद पैदा हो गया क्योंकि एडिसन देश को अपना DC सिस्टम बेचना चाहते थे | लेकिन इस विवाद में जीत inventor टेस्ला की हुयी ,क्योंकि उनका सिस्टम सुपीरियर टेक्नोलॉजी पर आधारित था , जो एडिसन के DC सिस्टम के मुकाबले अमेरिका और बाकी दुनिया दोनों के लिए ज्यादा फायदेमंद था | 

सन 1893 में शिकागो वर्ल्ड कोलम्बियन एक्सपोजीशन का आयोजन हुआ , जिसमे creator टेस्ला ने अपने AC सिस्टम का प्रदर्शन किया और जल्द ही वह 20वी सदी का traditional Power framework बन गया और आज भी जारी है | दो साल बाद सन 1895 में टेस्ला ने पहला हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट नियागता में स्थापित किया , उनके इस असाधारण कार्य को दुनिया ने बड़े अचम्भे से देखा | 

सन 1900 में टेस्ला ने अपनी अब तक की सबसे साहसी परियोजना पर कार्य करना आरम्भ किया : एक विश्व संचार तन्त्र का निर्माण – एक ऊँचे बिजली टावर के माध्यम से सूचनाओं के आदान प्रदान और दुनिया भर को मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने के लिए | हालांकि पैसे के अभाव में उनकी यह परियोजना कभी फलीभुत नही हो सकी और इसे छोड़ दिया गया | 

इसके अलावा creator टेस्ला ने ओर भी कई उपयोगी अविष्कार किये जिनमे से ज्यादातर आधिकारिक रूप से दुसरे अविष्कारको के नाम से पेटेंट है जैसे कि डायनेमो ,इंडक्शन मोटर ,रडार टेक्नोलॉजी , X-beam टेक्नोलॉजी , रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड इत्यादि | न्युयोर्क में निकोला टेस्ला ने जीवन के sixty महत्वपूर्ण साल बिताये और इसी शहर में eighty six साल की आयु में seven जनवरी 1943 को गरीबी और एकांत में अपनी आँखे मूंद ली | उनकी वसीयत आज भी दुनिया भर में उन्हें जीवित रखे है और आखिरी मनुष्य तक शाश्वत रहेगी |



अमेज़न से आप निकोला टेस्ला का बुक मंगवा सकते है उसके लिए यहाँ क्लिक करे। 

Comments

Popular posts from this blog

गैलिलिओ दुनिया के सबसे पहले वैज्ञानिक की कहानी

Barmuda Triangle के बारेमे कुछ रोचक तथ्य