Posts

Showing posts from June, 2019

Barmuda Triangle के बारेमे कुछ रोचक तथ्य

Image
नमस्कार दोस्तों हम सभी को रोचक और रहस्यमयी बातें पढ़ने और इनके पीछे का राज जानने मे अच्छा लगता है। ऐसी ही एक बात मे आपसे शेयर करने जा रहा हु। जिससे आप सोच मे पड जायेंगे। जिसका नाम है Barmuda Triangle ये एक ऐसा रहस्य है जिससे अबतक कोई समझा नहीं सका इसके बार मे बोहोत साडी बातें और कहानिया सुनाई जाती है। तो चलिए जानते कुछ और रहस्य मई बातें इस Triangle के बारेमें। Barmuda Triangle के बारेमे : बरमूडा ट्रायंगल एक विचित्र त्रिकोण है जो की अटलांटिक महासागर मे स्थित है। और इसकी famous होने वजह ये है की यहाँ पे बोहोत सारे जहाज ,आकाश से जाने वाला हवाई जहाज बिना किसी जानकारी के गायब हो जाते है और ऐसे गायब होते है की नमो उनका कोई नामो निशान नही छोड़ते। कभी कबर ऐसा देखने मिला है की जहाज तो मिले लेकिन जहाज पर के सारे लोग गायब हो गए। पिछले कुछ सालो से यह घटनाये हो रही है और हमारे पास अच्छी टेक्नोलॉजी होने के बावजूद भी हम इसके बारे मे कुछ बता नहीं पा रहे है। अबतक १००० से ज्यादा जहाज गायब हो चुके है। जिनमे से कुछ बोहोत बड़े जहाज भी है जिनका पता आज तक नहीं लग पाया है। दुनियाभर के संशोधक इ

क्या है ब्रम्हांड का रहस्य ?? जानिए !!!

Image
ब्रह्मांड का जन्म एक महाविस्फोट के कारण हुआ है. लगभग बारह से चौदह अरब वर्ष पूर्व संपूर्ण ब्रह्मांड एक परमाण्विक इकाई के रूप में अति-संघनित (pressed) था. उस समय, समय और स्थान जैसी कोई वस्तु अस्तित्व में नहीं थी. लगभग 13.7 अरब वर्ष पूर्व इस महाविस्फोट से अत्यधिक ऊर्जा (essentialness) का उत्सजर्न (release) हुआ और हर 10-24 सेकंड में यह धमाका दोगुना बड़ा होता गया. यह ऊर्जा इतनी अधिक थी जिसके प्रभाव से आज तक ब्रह्मांड फैलता ही जा रहा है. इस धमाके के कारण three लाख साल बाद पूरा ब्रह्मांड हाइड्रोजन और हीलियम गैस के बादलों से भर गया. इस धमाके के three लाख eighty हज़ार साल बाद अंतरिक्ष में सिर्फ फोटोन ही रह गये. इन फोटोन से तारों और आकाशगंगाओं का जन्म हुआ, और बाद में जाकर ग्रहों और हमारी पृथ्वी का जन्म हुआ. यही महाविस्फोट यानी बिग-बैंग का सिद्धांत है. Contents क्या आपको पता है कि जो वैज्ञानिक ब्रह्माण्ड के बारे में अध्ययन करते है उसे विज्ञान में खगोलीय विज्ञान (Astronomical) कहा जाता है. खगोल विज्ञान, विज्ञान की एक बहुत ही रोचक और रहस्यमय शाखा माना गया है.

निकोला टेस्ला की आत्मकहानी (Biography of nikola Tesla )

Image
निकोला टेस्ला की आत्मकहानी (Biography of nikola Tesla )  सोचिये कि आज बिजली नही होती तो कैसा होता | वर्तमान युग में बिजली के बिना जीवन असम्भव सा लगता है क्योंकि दैनिक जीवन में हम सारे कार्य बिजली के प्रयोग से ही करते है | लेकिन आज से लगभग 100 and fifty साल पहले बिजली का कोई नामोनिशान नही था और लालटेन एवं मशालो के जरिये ही जीवन निकालना पड़ता था | तब एक वैज्ञानिक ने ऐसा कमाल कर दिखाया जिसके लिए आज भी इन्सान उनका ऋणी है | निकोला टेस्ला ने बिजली की खोज कर वैज्ञानिक युग में एक क्रान्ति ला दी थी | आइये आज उसी महान वैज्ञानिक creator निकोला टेस्ला की जीवनी से आपको रुबुरु करवाते है |  Nikola Tesla निकोला टेस्ला एक साइबेरियाई-अमेरिकी अविष्कारक , भौतिक विज्ञानी ,मैकेनिकल इंजिनियर ,इलेक्ट्रिकल इंजिनियर और भविष्यवादी थे | निकोला टेस्ला का जन्म 10 जुलाई 1856 को वर्तमान स्माइलजान ,क्रोअशिया में हुआ था | बिजली के अविष्कार करने की प्रेरणा निकोला को उनकी माँ डिजुका मेंडिस से मिली ,जिन्होंने अपने खाली समय में घर में कई छोटे मोटे उपकरण बना लिए थे | creator निकोला के पिता मिलुटिन टेस्ला एक पादरी