Posts

Showing posts from July, 2019

गैलिलिओ दुनिया के सबसे पहले वैज्ञानिक की कहानी

Image
पुराने समय मै वैचारिक लोग किसी बात की सत्यता तर्क से निकलना  और उसके बाद उसे प्रयोग के द्वारा सिद्ध करना ऐसी बातें नहीं करते थे और इसी कारण से उस समय मै वैज्ञानिक नहीं थे कोपरनिकस  और ऐसे बोहोत कम लोग थे जो वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखते थे और गैलिलिओ का जन्मा होने से पहले सब लोग एरिस्टाटल की वैचारिक बातें मानते थे एरिस्टाटल का कहना था की सूरज पृथ्वी का चक्कर लगता है और इसको ही सब लोग मानते थे इसके आगे जाने की उस समय कोई हिम्मत नहीं करता था गैलिलिओ की पेंटिंग  लेकिन इसके बाद गैलिलिओ ने इसके खिलाफ बोलने की हिम्मत दिखाई उनोने kepler को लिखें पत्र मै साफ लिखा है की उनको एरिस्टाटल की बातें बेबुनियाद लगती है और koparnikas का कहना सच लेकिन अगर बोलने की कोशिश की तो लोग हसेंगे इसलिए मै चुप रहा गैलिलिओ ने motion और astronomy के विषय बोहोत संशोधन किया और अपने जीवन के 20 साल कोपर्निकस और tolemy के विचारों मै बिताये गैलिलिओ को तारों का kolambas ऐसा भी कहा जाता है गैलिलिओ का जमना 15 फेब्रुअरी  1564 को हुआ और लगभग उसी साल शेक्सपियर का भी जन्मा हुआ था गैलिलिओ को 6 भाई थे और गैलिलिओ सबसे बड़ा था और